Tuesday, 20 December 2016

पाए नव वर्ष के लिए धन प्राप्ति के उपाय |

नव वर्ष 2017 में धन लाभ और सुख-सुविधाओ को पाने के लिए बताए गए राशि अनुसार उपाय करेंगे तो आपको निश्चित सकारात्मक फल प्राप्त हो सकते हैं। ये सभी उपाय शिवजी से संबंधित हैं। शिवजी को सभी देवी- देवताओ में सर्वश्रेष्ठ माना गया है। इनकी कृपा से जीवन में सभी सुख प्राप्त किए जा सकते हैं।


आइए जानते है किस राशि के लिए कोनसा उपाय बहुत शुभ माना गया है -  

मेष - मंगल राशि के लोग शिवलिंग पर कच्चा दूध या दही अर्पित करे | धतूरा आदि चढ़ाकर दीपक जलाये ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाये जल्दी पूरी होंगी | 

वृष - किसी भी शिव मंदिर जाये और भगवान शिव को गन्ने के रस से स्नान कराये | इसके बाद मोगरे के फूल चढ़ाये | ऐसा करने से आपको सुख-संपति की प्राप्ति होगी | 

मिथुन - स्फटिक के शिवलिंग की पूजा करे | इस राशि के लोग लाल गुलाब,कुमकुम, इतर आदि से शिवलिंग का अभिषेक करे | ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाये पूरी होंगी | 

कर्क - अष्टगंध और चन्दन से शिवजी का अभिषेक करे | शिवरात्रि से शुरू करके शिवलिंग पर रोज कच्चा दूध और जल चढ़ाये |   

सिंह - इस राशि के लोगो को अलग- 2  तरह के फलो के रस और पानी में शकर मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए |   

कन्या - इस राशि के लोग महादेव को बेर,धतूरा,भांग और आंकड़े के फल चढ़ाये | बेलपत्र पर रखकर प्रसाद अर्पित करे | 

तुला - जल में अलग- अलग फूल डालकर शिवजी का अभिषेक करे | इसके बाद मोगरा,गुलाब,चावल आदि भोलेनाथ को अर्पित करे | 

वृश्चक - इस राशि के लोग शुद्ध जल से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए | शहद,घी से स्नान कराने के बाद जल से स्नान कराये फिर आरती करे |   

धनु - भात या चावल से शिवलिंग का श्रृंगार करे | सूखे मेवे का भोग लगाए | इस करने से आपकी सभी मनोकामनाये पूरी होंगी | 

मकर - गेहू से शिवलिंग को ढककर पूजा करे | आरती होने के बाद गेहू का दान जरुरतमंद लोगो को करे | 

कुंभ - जल में तिल डालकर शिवलिंग को स्नान कराये | सफ़ेद और काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाये | 

मीन - पीपल के निचे बैठकर शिवजी की पूजा करे | ॐ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार उचारण करे | 


पंडित जी Voodoo money spells द्वारा बताये गए उपायो को करने से नव वर्ष निश्चित रूप से आपके लिए बहुत अच्छा साबित होगा | अगर आप किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान चाहते है तो हमारे पंडित जी Love spell casting को आप किसी भी समय मिल सकते है | वे आपकी सभी समस्याओ को तुरंत सुलझा देंगे | 















3 comments: